Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

डीएमडी से पीड़ित एक बच्चे के पिता की गुहार, इलाज के लिए मदद करे सरकार

डीएमडी से पीड़ित एक बच्चे के पिता की गुहार, इलाज के लिए मदद करे सरकार

Sindari-डीएमडी से पीड़ित एक बच्चे के पिता की गुहार-कांड्रा बस्ती निवासी और हिंदुस्तान उर्वरक में ठेका मजदूर के रुप में कार्यरत सरवन महतो ने अपने तीन वर्षीय बेटे के इलाज के लिए राज्य सरकार, केन्द्र सरकार (central government) स्वतंत्र दान दाताओं, गैरसरकारी संगठनों (Non-governmental organizations) से मदद की गुहार लगायी है.

इनका तीन वर्षीय बेटे के सोचने समझने की शक्ति कम होती जा रही है.

पूरे शरीर की मांसपेशियां सिकुड़ने लगी है.

दिन पर दिन उसकी हालत गंभीर होती जा रही है.

बताया जा रहा है कि उनका डीएमडी (Duchenne Muscular Dystrophy) से पीड़ित है.

पास-पड़ोस के सहयोग से सरवन महतो एक वर्ष पहले बच्चे को वेल्लोर ले गए थें.

लेकिन पूरी चिकित्सीय जांच के बाद डॉक्टरों ने दो टुक जवाब दे दिया कि

भारत में इसका इलाज संभव ही नहीं है और

विदेश ले जाकर इलाज करवाने की कल्पना सरवन महतो देख नहीं सकता.

vlcsnap 2022 05 08 14h42m23s793 राष्ट्रीय दृष्टि – देश की बात, सच्चाई के साथ

इस तल्ख सच्चाई के सामने आने के बाद भी सरवन महतो ने आस नहीं छोड़ी है.

हर जगह मदद की गुहार लगा रहा है,

जहां भी उम्मीद नजर आती है.

हर एक उस दरवाजे को खटखटा रहा है. उनके पड़ोसियों का कहना है कि

हर दिन मौत की धमक सुनाई पड़ रही है,

लेकिन तिल तिल कर वह मौत की ओर जाता दिख रहा है.

लेकिन एक पिता अपने बेटे के जिंदगी की लड़ाई छोड़ कैसे सकता है,

गांव घर से चंदे से तो उसका इलाज हो नहीं सकता.

अब तो मदद देश और राज्य की सरकार और दानदाताओं से है.

रिपोर्ट- अनिल 

रांची : अमेजन के डिलीवरी ब्वॉय की चाकू मारकर हत्या

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe