कोडरमा के इन प्रखंडों में मतदान जारी, 877 प्रत्याशी के भाग्य का होगा फैसला

कोडरमा : कोडरमा के इन प्रखंडों में मतदान जारी- चौथे और

अंतिम चरण में आज कोडरमा जिले के जयनगर, चंदवारा और

कोडरमा प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

सुबह 7ः00 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया जारी है.

बड़ी संख्या में महिला और पुरुष मतदाता कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

कोडरमा, जयनगर और चंदवारा प्रखंड में 621 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 87 महिला बूथ है.

877 प्रत्याशी मैदान में

तीनों प्रखंडों में 2 लाख 26 हजार 471 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वार्ड सदस्य के लिए 621, पंचायत समिति सदस्य के लिए 62, मुखिया के लिए 56 और जिला परिषद सदस्य के लिए 7 सीट निर्धारित है. कुल 877 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 520 महिला प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. मतदान को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है. लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों पर जमे हैं.

बूथों पर पहुंच रहे मतदाता

बड़ी संख्या में महिला मतदाता घर का काम का छोड़कर पहले मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने-अपने बूथों तक पहुंची हैं. अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके लोगों ने बताया कि गांव के विकास और तरक्की के लिए मतदान करने आए हैं. ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव करेंगे, जो गांव के विकास में अपनी भूमिका निभा सके. मतदाताओं ने बताया कि एक-एक वोट की कीमत काफी अहम है और इसमें सभी को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए.

रिपोर्ट: कुमार अमित

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *