डी.ए.वी, धनबाद में आठवीं कक्षा के छात्र ने नौवीं कक्षा के छात्र पर किया हमला
Dhanbad– डी.ए.वी, धनबाद में आठवीं कक्षा के छात्र द्वारा नौवीं कक्षा के छात्र को लोहे के रॉड से मार कर गंभीर रुप से घायल करने का मामला आया है. घायल छात्र का नाम खेतान मिश्रा बताया जा रहा है.
छात्र के पिता की ओर से इस मामले में स्कूल प्रबंधन से शिकायत की गयी है, पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन ने तत्काल आरोपी छात्र को निलंबित कर दिया है.
इस मामले में पीड़ित छात्र का पिता राजेश मिश्रा ने आरोपी छात्र के विरुद्ध सरायढेला थाना में भी लिखित शिकायत दर्ज करवाया है.
पीड़ित छात्र का कहना है कि क्लास रुम में छात्र के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. आरोपी छात्र का नाम सुमित बताया जा रहा है. स्कूल में इस विवाद के बाद जब वह अपना घर वापस जा रहा था, तब आरोपी छात्र ने लोहे के रॉड से हमला कर दिया.
यहां बता दें कि कुछ दिन पहले डिनोबिली स्कूल, धनबाद में भी इसी प्रकार की एक घटना हुई थी, तब अस्मित आकाश नामक छात्र की स्कूल में ही पिटाई की गयी थी. इस घटना के बाद भी काफी विवाद हुआ था.
शिक्षा के इस मंदिर में इस प्रकार की घटनाओं में लगातार वृद्धि चिंता का सबब बना हुआ है. अभिभावक, शिक्षक और मनोवैज्ञानिकों की ओर से इस पर चिंता जतायी जा रही है.
रिपोर्ट- राजकुमार
Highlights