Ranchi– स्वच्छता के क्षेत्र में झारखंड ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम हासिल की है. स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में राज्यों की श्रेणी में झारखंड को प्रथम सम्मान से नवाजा गया है. नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से झारखंड की ओर से नगर विकास और आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने इस सम्मान को प्राप्त किया.
Highlights
इस मौके पर केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने झारखंड सरकार और प्रदेश के नागरिकों को इस सम्मान के लिए बधाई दी.
बता दें कि राज्य सरकार की ओर सफाई के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए जमशेदपुर और जुगसलाई को भी सम्मानित किया गया.
स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में 100 शहरी निकायों वाले राज्यों की श्रेणी में झारखंड को बेस्ट परफॉर्मिंग अवार्ड के साथ साथ कुछ शहरों को भी विभिन्न कैटेगरी में सम्मानित किया गया है.
जमशेदपुर को सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के लिए दूसरा स्थान
देश के 3-10 लाख तक की आबादी वाले शहरों में जमशेदपुर को सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के लिए दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
जुगसलाई को सिटिजन फिडबैक के लिए बेस्ट सिटी से सम्मानित
पूर्वी जोन के 25-50 हजार आबादी वाले शहरों में जुगसलाई को सिटिजन फिडबैक के लिए बेस्ट सिटी के रुप में सम्मानित किया गया है. गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2016 में झारखंड की स्थिति बहुत प्रशंसनीय नहीं थी, पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2017, 2018, 2019, 2020 और 2021 में राज्य की जनता के प्रयास,शहरी निकायों तथा राज्य सरकार के कुशल मार्गदर्शन में राज्य नें स्वच्छता के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य किया.
रिपोर्टः शहनवाज