पटनाः महागठबंधन से नाता तोड़ने के बाद जीतन राम मांझी का महागठबंधन बैठक को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. मांझी ने कहा है की आज मोदी का कद इतना बढ़ गया है, जिसके सामने विपक्षी एकता कोई मायने नहीं रखती, मांझी ने विपक्षी एकता पर सवाल भी खड़े किए और विपक्षी एकजुटता पर संदेह भी जताया.
Highlights
इसे भी पढ़ेंः पटनाः मांझी की हुई एनडीए में एंट्री, अमित शाह से की मुलाकात, आरजेडी ने साधा निशाना
एनडीए में शामिल हुए मांझी
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने के लिए राज्यपाल को पत्र सौंपा था. वहीं महागठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने का एलान किया था. वहीं अब जीतन राम मांझी एनडीए से जुड़े है. इसको लेकर दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह से 21 जून को मुलाकात की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद रहे. महागठबंधन से नाता तोड़ने के बाद मांझी की पार्टी एनडीए में शामिल हो गए है.