छपरा : बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री जीतेंद्र कुमार राय के गृह जिला से कलाकार मायूस होकर लौटे। समापन समारोह में मंत्री जीतेंद्र राय नहीं दिखे। कलाकारों ने प्रतियोगिया में भारी गड़बड़ी होने की आशंकाओं का आरोप लगाया। छपरा में राज्य स्तरीय युवा उत्सव का समापन हुआ। बिहार के लगभग सभी जिलों के 12 सौ कलाकारों ने इस युवा महोत्सव में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा नहीं होने से कलाकारों में आक्रोश दिखा।
युवा कला संस्कृति बिहार सरकार के द्वारा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन इस बार छपरा के राजेंद्र स्टेडियम एवं शहर के प्रेक्षागृह में किया गया। जिसमें बिहार के लगभग जिलों से आए कलाकारों ने गायन वादन नृत्य एवं नाटक की बेहतरीन प्रस्तुति की। बता दें कि युवा महोत्सव हर साल किया जाता है। जिसमें जिले से चुनकर प्रतिभागी कलाकार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। इसके बाद यहां से चयनित कलाकार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला प्रदर्शन करने जाते हैं। लेकिन कलाकारों में काफी दुख और आक्रोश भरा है। क्योंकि इतनी मेहनत से आकर कला प्रदर्शन प्रतियोगिता में करना और बिना परिणाम जाने घर वापस जाना पड़ रहा है।
कई कलाकारों ने गुस्से में विभाग के बारे में कई तरह की बातें कह दी। यहां तक कहा कि इस तरह किसी भी साल नहीं हुआ था कि युवा उत्सव के प्रतियोगिता में भाग लिए जाने के बाद बिना परिणाम जाने वापस जाना पड़ा हो। जबकि हरेक विद्या के लिए बिहार सरकार के तरफ से निर्णायक मंडल को छपरा भेजा गया था। लेकिन सभी विद्याओं के परिणाम को सुरक्षित रख लिया गया जिसके बाद में प्रकाशन किया जाएगा। इसी बात पर कलाकरों में काफी आक्रोश भर गया कि इतने मेहनत करने के बावजूद रिजल्ट नहीं बताया गया। बता दें कि सारण के डीएम अमन समीर भी मौके पर मौजूद थे।
मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट