पंकज मिश्रा पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में झामुमो ने फूंका पुतला

साहिबगंज : झामुमो के केंद्रीय सचिव सह बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में

बुधवार को झामुमो कार्यकर्ताओं ने स्टेंशन चौक पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका.

कार्यक्रम का नेतृत्व झामुमो ज़िला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने किया.

ज़िला अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर

झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार को अस्थिर करना चाहती है.

इसी साजिश के तहत झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा को फंसाया जा रहा है.

झामुमो के कार्यकर्ता इसका खुल कर विरोध करेंगे.

6 दिनों की रिमांड पर पंकज मिश्रा

सीएम के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें 6 दिन की रिमांड पर पूछताछ के लिए ईडी को अनुमति दी है. फिलहाल उन्हें आज जेल भेज दिया गया है. कल से ईडी की टीम उन्हें रिमांड पर लेगी. ईडी की ओर से 14 दिनों की रिमांड की मांग की गई थी लेकिन कोर्ट ने 6 दिनों का रिमांड दिया है. बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के दौरान ईडी की टीम ने पंकज मिश्रा से पूछताछ की और कल देर रात उन्हें गिरफ्तार किया गया था.

कई अधिकारियों ने की पूछताछ

ईडी की टीम पंकज मिश्रा और कई अधिकारियों से पूछताछ की. रामेश्वर नारायण ने ईडी को बताया कि लगभग 17 डिसमिल जमीन उसने पवन कुमार को दी थी. यही वजह है कि ईडी की टीम ने उसे तलब किया था, और जानना चाह रहा था कि उसने इन लोगों को कितना जमीन दिया.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुए गिरफ्तार

बता दें कि मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पकंज मिश्रा को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. पकंज मिश्रा ईडी की ओर से बुलाने जाने पर ईडी कार्यालय पहुंचे थे. करीबन आठ घंटे तक उनसे पूछताछ की गई थी. उसके बाद उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया.

रिपोर्ट: अमन

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 4 =