cropped-logo-1.jpg

JMM ने किया प्रेसवार्ता, सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर किया जमकर हमला

रांचीः JMM के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आज प्रेसवार्ता किया। सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि उत्तराखंड के टनल में झारखंड के 15 साथी फंसे हुए हैं। इस तरह की घटना भारतीय जनता पार्टी के साशन काल में हुई है। देश में इंफ्रास्ट्रक्चर कम पर्यावरण को खत्म करने में जुट गई है। उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में विपक्ष के नेताओं का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है खास कर बाबूलाल मरांडी का। वो कह रहे हैं कि यहां की सरकार गंभीर नहीं हैं। उनको मालूम नहीं है की एक IAS अधिकारी के साथ बचाव के लिए टीम गई है।

हेमंत सोरेन से अधिक संवेदनशील कोई और नहीं हो सकता है। इसका उदाहरण कोरोना के समय में पूरे देश को दिखा है कि मजदूरों को ट्रेन से, सड़क से, हवाई जहाज से लाया गया था। उत्तराखंड में जो टनल बन रही है वह योजना केंद्र की है लेकिन वहां कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है कि अगर मजदूर फंसते हैं तो उन्हें कैसे निकाला जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी मजदूरों को जिंदा लाश समझती है कहीं भी धकेल दो।

बाबूलाल को एकांतवास पर भेज दे

बाबूलाल जी को कोई काम नहीं है तो बोलें उनको एकांतवास पर भेज देंगे। आगे उन्होंने कहा कि पीएम क्रिकेट देखते हैं, बाबूलाल जी तेलांगना जाते हैं लेकिन उत्तराखंड नहीं जाते हैं। वोट के लिए किसी भी चीज पर राजनीति करना शुरू कर देते हैं चाहे सेना के जवान हो, किसान हो या मजदूर हों, ये अब चलने वाला नहीं।

हम मजदूरों के बेहतर इलाज, और पुनर्वास के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बीजेपी के घुसपैठिए वाले मुद्दे पर सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल जी सही बोले रहे हैं कि बीजेपी में बहुत सारे घुसपैठिए घुस गए हैं वहां NRC लागू होना चाहिए, चाहे प्रदेश अध्यक्ष हो या नेता प्रतिपक्ष सभी घुसपेठिये हैं।

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles