रांची: JMM के नेताओं ने BJP पर तीखे हमले किए और गोगी दीदी योजना को फरेब करार दिया। झारखंड में मीडिया से बात करते हुए JMM नेता मनोज पांडे ने कहा कि गोगी दीदी योजना का कहीं कोई अस्तित्व नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि क्या किसी को इस योजना का लाभ मिला है, जिस तरह से 15 लाख रुपये का वादा किया गया था, वह भी झूठा निकला। उन्होंने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग झूठ बोलकर जनता को भ्रमित करने का काम करते हैं।
मनोज पांडे ने कहा कि झारखंड के लोग अब इस फरेबी राजनीति को समझ चुके हैं और जानते हैं कि उनका असली नेता कौन है। जैसे ही राज्य में मैया सम्मान योजना की तारीफ होने लगी, BJP को परेशानी होने लगी और उन्होंने कोर्ट में PIL दाखिल कर दी। मनोज पांडे का आरोप है कि BJP महिला सशक्तीकरण का विरोध कर रही है और नहीं चाहती कि झारखंड की महिलाओं को सम्मान और अधिकार मिले।
दूसरी ओर, हरियाणा चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को लेकर भी चर्चा हुई। राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाया कि उन्होंने पार्टी के हितों के बजाय अपने निजी हितों को तरजीह दी। इस पर मनोज पांडे ने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान सही है और कांग्रेस को इससे सबक लेना चाहिए ताकि आने वाले चुनावों में वो अपनी गलतियों को न दोहराए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वोट प्रतिशत में वृद्धि एक सकारात्मक संकेत है और उम्मीद जताई कि कांग्रेस आने वाले चुनावों में अपनी रणनीतियों को बेहतर करेगी और जीत दर्ज करेगी।