रांची. झारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सियासी भूचाल मचा है। इस बीच जेएमएम विधायक बैद्यनाथ राम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के दिल्ली से लौटने का इंतजार कर रहा हूं। अगर उचित सम्मान नहीं मिला तो कई विकल्प खुले हैं।
हालांकि उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझे आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि एससी समाज के लोग सरकार के इस फैसले से आहत है। इस फैसले से एससी समाज के 50 लाख की आबादी आहत हुई है।
वहीं एससी समाज के अलग-अलग संगठन के लोग जेएमएम विधायक बैद्यनाथ राम के आवास पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम इनके साथ हैं। हमारे समाज के लोग को कैबिनेट में शामिल किया जाए। नहीं तो जिलावार आंदोलन करेंगे।