निगम ने आठ जगहों पर की अलाव की व्यवस्था

रांची. मौसम साफ होते ही राजधानी का पारा गिरने लगा है. इससे ठंड बढ़ गयी है. इसे देखते हुए शनिवार को अपर प्रशासक कुंवर सिहं पाहन की देखरेख में शहर के आठ चौक-चौराहों पर अलाव जलाया गया.

रेलवे स्टेशन,कांटाटोली बस स्टैंड,सुजाता चौक डोरंडा,अरगोड़ा,रेलवे स्टेशन और अलबर्ट एक्का चौक में अलाव की व्यवस्था की गयी है।

निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि चौक-चौराहों पर ठंड में रहने को विवश लोगों की सूचना नगर निगम के कंट्रोल रूम नंबर 9431104429 पर दें.

नगर निगम उन स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कर रहा है जहां पर इसका लाभ सभी को मिले,ज्ञात हो कि बरसात के दौरान बिजली आपूर्ति को समान्य रखने के लिए की छंटाई की गई थी.

लकड़ियों को बकरी बाजार स्टोर में लाकर सुखाया गया था अलाव में इन्हीं लकड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Share with family and friends: