साहिबगंज में प्रस्तावित हवाई अड्डे के विरोध में गरजे झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम
Sahibganj-झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने एक बार फिर से हेमंत सरकार के विरोध में अपना मोर्चा खोल दिया है.
Highlights
इस बार इसकी वजह बनी है साहेबगंज का प्रस्तावित हवाई अड्डा.
प्रस्तावित हवाई अड्डे का विरोध करते हुए लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि विकास के नाम पर पूरे झारखंड से आदिवासियों को उजाड़ा जा रहा है, उनको उनके ही जल जंगल और जमीन से विस्थापित किया जा रहा है.
इस अवसर पर 18 गांव से जुटे ग्रामीणों को संबोधित करते हुए लोबिन हेम्ब्रम ने विकास की प्रचलित अवधारणा पर सवाल उठाते हुए कहा कि डेम,सड़क, खनन और विभिन्न कंपनियों की स्थापना के नाम पर सदियों से आदिवासियों को उनके जल जंगल और जमीन से विस्थापित किया जाता रहा है.
लेकिन विकास की यह कथित रोशनी आदिवासी-मूलवासी परिवारों के पास नहीं पहुंचती.
हर विकास के दावे के बाद उन्हे सिर्फ विस्थापन का दंश झेलना पड़ता है.
यह कैसा विकास है जिसकी शुरुआत ही आदिवासी-मूलवासियों के विस्थापन से होती है.
आज फिर से यही पुरानी कहानी दुहरायी जा रही है.
एक बार फिर से हमें हवाई अड्डे शब्दजाल दिखलाकर विस्थापित करने का षडयंत्र रचा जा रहा है.
जल जंगल और जमीन आदिवासियों का प्राण वायु है.
इसके बगैर आदिवासी अस्तित्व की कल्पना भी नहीं की जा सकती. इस अवसर पर सभी ग्रामीणों ने एक स्वर से बांझी पीरस्थान के समीप प्रस्तावित हवाई अड्डे के निर्माण का विरोध किया और इसके विरोध में आन्दोलन को तेज करने की बात कही.
रिपोर्ट- अमन
साहिबगंज : रंगदारी नहीं देने पर एक ही परिवार के तीनों लोगों की हत्या, ग्रामीणों ने एनएच किया जाम
Sahibganj- रेलवे स्टेशन पर आरओबी निर्माण के लिए 38 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति