11 नवंबर को झामुमो कार्यालय का घेराव

रांची:  झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल पारा शिक्षक (सहायक अध्यापक) 11 नवंबर को झामुमो कार्यालय का घेराव करेंगे.

झारखंड टेट सफल समन्वय समिति के प्रमोद कुमार ने बताया कि शिक्षक हरमू मैदान में जमा होंगे.

वहां से झामुमो कार्यालय के घेराव लिए जायेंगे. समिति टेट सफल पारा शिक्षकों को वेतनमान देने व सरकारी शिक्षक के पद पर सीधे समायोजन की मांग कर रहे हैं.

Share with family and friends: