झामुमो का केन्द्रीय महाधिवेशन आज, 5 राज्य के 700 कार्यकर्ता होंगे शामिल

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा का 12वां केन्द्रीय महाधिवेशन शनिवार को होना तय है. इस एक दिवसीय महाधिवेशन में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेने सहित कई दिग्गज नेता शिरकत करेंगे. जानकारी मिली है कि इस महाधिवेशन के कार्यक्रम में झारखंड सहित बिहार, बंगाल, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के करीब 700 प्रतिनिधी शामिल होंगे. यह महाधिवेशन रांची स्थित हरमू के सोहराय भवन में आयोजित है.

शनिवार को आयोजित झामुमो के महाधिवेशन कार्यक्रम के दौरान पार्टी को लेकर कई नीतिगत निर्णय लिए जाएंगे. इसके अलावा पार्टी का संविधान संशोधन किया जाएगा. महाधिवेशन के दौरान केन्द्रीय कार्यकारिणी और समिति का चुनाव होगा. जिसमें कई नए कार्यकर्ताओं को प्रभार दिया जाएगा. इस महाधिवेशन के दौरान पार्टी के राजनीतिक और आर्थिक निर्णय भी लिए जाएंगे.

झामुमो महाधिवेशन कार्यक्रम को लेकर पूरे रांची में फ्लैक्स और बैनर लगे हैं. जगह-जगह पर तोरण द्वार बनाए गए हैं. शुक्रवार देर रात झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और व्यवस्था देखी. व्यवस्था में जो कुछ कमी थी, उसमें सुधार करने का निर्देश दिया.

झामुमो के महाधिवेशन के दौरान जेपीएससी का मामला जोर पकड़ सकता है. शुक्रवार को विधानसभा शीतकालीन सत्र के बाद लोबिन हेम्ब्रम ने बयान दिया था कि वे महाधिवेशन के दौरान जेपीएससी पीटी परीक्षा रिजल्ट में हुई विसंगतियों का मुद्दा उठाएंगे.

रिपोर्ट- डेस्क 

छत्तीसगढ़ के मजदूर ने बोकारो के जंगल में लगाई फांसी

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *