मोतिहारी : जदयू के पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अशफाक करीम ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो एक तेज प्रताप यादव को नहीं संभाल पा रहे हैं, वे बिहार क्या संभालेंगे। डॉ. करीम ने यह भी कहा कि बिहार की जनता अब समझदार हो गई है और झूठे वादों में नहीं आएगी।
अगली बार भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे – पूर्व सांसद डॉ. अशफाक करीम
उन्होंने दावा किया कि अगली बार भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। डॉ. अशफाक करीम मोतिहारी में ‘अल्पसंख्यक संकल्प यात्रा’ के तहत कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे थे। सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने नीतीश कुमार के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण देकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए सरकार ने हर संभव प्रयास किए हैं। इससे आज वे हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना था कि कुछ लोग समाज को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय को उनके बहकावे में नहीं आना चाहिए।
वक्फ संशोधन कानून के पक्ष में नहीं थे नीतीश कुमार – डॉ. करीम
प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए डॉ. अशफाक करीम ने कहा कि वे बिहार की राजनीति में केवल वोटकटवा की भूमिका निभाएंगे। वे न तो कोई बड़ा जनाधार बना सकते हैं और न ही कोई राजनीतिक प्रभाव छोड़ पाएंगे। वक्फ संशोधन कानून के बारे में डॉ. करीम ने खुलासा किया कि नीतीश कुमार इस कानून के पक्ष में नहीं थे। गठबंधन में होने के कारण यह कानून पास हो गया। लेकिन नीतीश कुमार की हार्दिक इच्छा नहीं थी कि यह कानून पास हो। अब यह मामला न्यायालय में है, इसलिए इस पर चर्चा करना गलत है। उन्होंने कहा कि इसका चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़े : जन सुराज के धरना में पहुंचे मनीष कश्यप, देखने को मिला धक्का-मुक्की व तू-तू मैं-मैं…
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights