Patna High Court Recruitment 2022 : हाईकोर्ट में इस पद के लिए जल्दी करें आवेदन, 81,100 रुपए तक मिलेगा वेतन-
Highlights
पटना उच्च न्यायालय में कंप्यूटर ऑपरेटर सह टाइपिस्ट की भर्ती निकली है.
जिसके लिए पटना हाईकोर्ट ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
पटना हाई कोर्ट कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2022 तक है.
पटना हाई कोर्ट कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2022 की महत्वपूर्ण तिथि,
पात्रता मानदंड, आयु सीमा, वेतन, चयन और आवेदन समेत पूरी डिटेल नीचे दी गई लिंक में है.
Patna High Court Computer Operator Cum Typist Recruitment 2022 Notification Apply Online
इसके लिए ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल है. वहीं परीक्षा की तिथि बाद में अधिसूचित की जाएगी. पटना हाई कोर्ट ने कंप्यूटर ऑपरेटर 2022 के लिए कुल 30 पद निकाला है.
पात्रता, मापदंड, आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों और महिला आवेदकों के लिए ऊपरी आयु में छूट लागू है. शैक्षिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होनी चाहिए. वहीं कंप्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम छह महीने के कोर्स का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होनी चाहिए. अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग दक्षता का प्रमाण पत्र होना चाहिए. परीक्षा शुल्क अनारक्षित, बीसी, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और ओएच श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपए देने होंगे.
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?
पटना हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं. होमपेज पर पटना हाई कोर्ट भर्ती 2022 टैब पर क्लिक करें यहां आप “कंप्यूटर ऑपरेटर-सह-टाइपिस्ट भर्ती परीक्षा 2022” पर क्लिक करें। “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक कर पंजीकरण करें. फॉर्म भरने के बाद इसका प्रिंटआउट लें.
ऐसे किया जायेगा शॉर्टलिस्ट
चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के बाद कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट (अंग्रेजी और हिंदी) और साक्षात्कार के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को यहां आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है. वेतन चयनित आवेदकों को 7वें पीआरसी के पे मैट्रिक्स के तहत 25,500 से 81,100 रुपये (स्तर 4) तक का मासिक वेतन मिलेगा. पटना उच्च न्यायालय के अधिकारी और कर्मचारी नियम 2021 के तहत स्वीकार्य भत्तों के लिए भी पात्र हैं. अधिक जानकारी के लिए आवेदक आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर ले सकते हैं.