Sijua : TATA कंपनी के खिलाफ जोगता नागरिक समिति ने छेड़ा आन्दोलन

बाघमारा के सिजुआ में TATA कंपनी के खिलाफ जोगता नागरिक समिति ने छेड़ा आंदोलन।

सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरूष ने जोगता मोड़ से पदयात्रा करते हुए टाटा कंपनी के ट्रान्सपोर्टिंग

स्थल पर एक सांकेतीक धरना पर बैठे।

TATA कंपनी के खिलाफ जोगता नागरिक समिति ने छेड़ा आन्दोलन
TATA कंपनी के खिलाफ जोगता नागरिक समिति ने छेड़ा आन्दोलन

गुस्साए ग्रामीणों ने टाटा ट्रान्सपोर्टिंग के वाहिनो को रोका,घंटो जाम किया।

दरसअल मामला यह है कि टाटा कंपनी के ट्रान्सपोर्टिंग वाहनों से प्रदूषण सहित जोगता ग्रामीणों को धूल,

डस्ट से काफी परेशानी है।

TATA कंपनी के खिलाफ जोगता नागरिक समिति ने छेड़ा आन्दोलन

कई बार प्रबंधन को सड़क पर पानी की छिड़काव करने को कहा लेकिन अधिकारी इनके बातों को इग्नोर कर रही है।

वही ग्रामीणों को बिजली पानी की मांग कर रहे है लेकिन टाटा कंपनी इनके बातों को दरकिनार कर रही है।

जिससे आज जोगता नागरिक समिति के लोगो ने टाटा कंपनी के ट्रान्सपोर्टिंग को ठप करते

हुए दर्जनो वाहनों को रोक दिया।

और कहा कि हमारी मांगों की पूरी नही की गई तो होगा उग्र आन्दोल।

Report : Surajdev Manjhi

Jharia में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन ने BCCL कार्यालय के बहार किया प्रदर्शन, आगे होगा बड़ा आन्दोलन

 

 

Share with family and friends: