मोतिहारी : इस वक्त एक बड़ी खबर भारत-नेपाल बॉर्डर से सामने आ रही है जहां मोतिहारी पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के संयुक्त कार्रवाई में सुडान के पांच नागरिक को गिरफ्तार किया गया है जो चोरी छिपे नेपाल से अगरवा बॉर्डर के रास्ते भारत में प्रवेश किए थे।
पुलिस और SSB की संयुक्त कार्रवाई : भारत-नेपाल बॉर्डर का लाभ लेकर भारत में प्रवेश कर गए थे
बताया जाता है कि ये लोग भारत-नेपाल बॉर्डर का लाभ लेकर भारत में प्रवेश कर गए थे। घोड़ासहन बस स्टेंड से शनिवार की रात्रि में बस जो पटना जाती है उसी में बैठने जा रहे थे। इस बीच एसएसबी और स्थानीय पुलिस को भनक लगी और उसके बाद संयुक्त कार्रवाई में पांचों सूडान नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी सिकरहना डीएसपी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ करने में जुटे हैं। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : मोतिहारी व्यवसायी हत्याकांड की पुलिस ने सुलझायी गुत्थी, प्रेम प्रसंग में हत्या का खुलासा…
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights