बोकारो/बेरमो : बेरमो के सीसीएल ढोरी क्षेत्र के अमलो रेलवे साइडिंग मे सीसीएल के सुरक्षा गार्ड और सीआईएसएफ ने संयुक्त रूप से छापामारी किया. जिसमें करीब 12 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. छापेमारी की खबर मिलते ही धंधेबाज भाग खड़े हुए. सीआईएसएफ के एसके सिंह ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि अमलो रेलवे साइडिंग में कोयले का अवैध धंधा जोरों से चल रहा है. इसी संदर्भ में छापामारी अभियान चलाया गया. बता दें कि सीसीएल के कई क्षेत्रों में सीआईएसएफ और सीसीएल सुरक्षा गार्ड छापेमारी कर कोयला पकड़ने का ढिढोरा पीट रही है. लेकिन सच्चाई यह है कि छापेमारी के फौरन बाद उन जगहों पर फिर कोयला चोरी शुरू हो जाती है जिसका सबसे बड़ा कारण है कोयला चोरी में लिप्त चोरों का पकड़ में ना आना.
रिपोर्ट : मनोज कुमार