Manan Mishra को राज्यसभा प्रत्याशी बनाये जाने पर गया में वकीलों में हर्ष

गया: बार काउंसिल के अध्यक्ष Manan Mishra को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा राज्यसभा उम्मीदवार बनाने पर भाजपा किसान मोर्चा बागवानी प्रकोष्ठ के नूतन नगर कार्यालय में भाजपा नेताओं एवं विधि प्रकोष्ठ के सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया।

इस अवसर पर बागवानी प्रकोष्ठ के सह संयोजक डॉ मनीष पंकज मिश्रा एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता ने बार काउंसिल आफ इंडिया के अध्यक्ष सह सर्वोच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा जी को भारतीय जनता पार्टी के बिहार राज्यसभा उम्मीदवार बनने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा यह सम्मान आपके कठिन परिश्रम, समर्पण और समाज सेवा के प्रति आपके अद्वितीय योगदान का प्रतीक है।

आपने अपने जीवन में जो मूल्यों और सिद्धांतों का पालन किया है, वह निश्चित रूप से राज्यसभा में आपकी भूमिका को और अधिक प्रभावशाली बनाएगा। आपकी विधि और न्याय के क्षेत्र में गहन समझ, तथा समाज के प्रत्येक वर्ग की भलाई के प्रति आपकी प्रतिबद्धता, देश के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। हम सभी को आप पर गर्व है और हमें पूर्ण विश्वास और भरोसा है कि आप अपने नए पद पर भी इसी लगन और ईमानदारी से कार्य को निभाएंगे।

मनन मिश्रा अधिवक्ताओं के क्षेत्र में लोकप्रियता का परचम लहराते हुए लगातार सातवीं बार बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष बने हैं। आपके जीवन के इस महत्वपूर्ण सफर में सफलता और समृद्धि की कामना करते हुए, हम सभी आशा करते हैं कि आप राष्ट्र निर्माण के इस महत्वपूर्ण कार्य में आप एक नए आयाम स्थापित करेंगे। आपके नेतृत्व में राष्ट्र की प्रगति और भी तेजी से होगी।

बधाई और शुभकामना देने वालों में डॉ मनीष पंकज मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, अधिवक्ता जिला मीडिया प्रभारी संतोष ठाकुर, नागेंद्र प्रसाद शर्मा अधिवक्ता, एस राजेश आनंद, अधिवक्ता प्रदीप कुमार, अधिवक्ता कुमारी सुमन सिंह, अधिवक्ता अजय कुमार सिंह, अधिवक्ता सत्येंद्र सिंह, अधिवक्ता सिंधुभूषण ओझा, अंबुज कुमार, अधिवक्ता संजीव कुमार, अधिवक्ता निकहत परवीन, जिला महामंत्री गोपाल प्रसाद यादव, एजाज किवरिया अधिवक्ता सह नोटरी पब्लिक संजय यादव महेश यादव मंटू कुमार बबलू गुप्ता आदि मौजूद थे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  Bihar में जलवायु अनुकूल बनाना आवश्यक है, जल जीवन हरियाली पहले से है लागू- मनोज कुमार

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Manan Mishra Manan Mishra Manan Mishra Manan Mishra Manan Mishra

Manan Mishra

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img