32 जनजातीय समूह के लोग होंगे शामिल
रांची : बीजेपी आज मोरहाबादी मैदान में धरती आबा बिरसा मुंडा विश्वास महारैली करेगी.
Highlights
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होंगे.
इसके लिए नड्डा रविवार पूर्वाह्न 11 बजे रांची पहुंचेंगे. रैली की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
बता दें कि विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रकृति के पूजक और
उसकी रक्षा करने वाले आदिवासी समाज से रिश्तों की डोर को और मजबूती से
जोड़ने की कोशिश भाजपा ने धरती आबा बिरसा मुंडा विश्वास रैली के माध्यम से की है.
रैली में पचास हजार जनजातीय समाज के लोगों के जुटने का दावा भाजपा की ओर से किया गया है.
विश्वास रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बतौर मुख्य अतिथि जनजातीय समाज से संवाद करेंगे.
भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर करेंगे माल्यार्पण
उक्त जानकारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होगी. इसे धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर धरती आबा बिरसा मुंडा विश्वास रैली नाम दिया गया है. रैली में शिरकत करने के लिए जेपी नड्डा 11 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां पारंपरिक तरीके से उनका अभिनंदन होगा. एयरपोर्ट से पार्टी कार्यालय तक सात स्थानों पर उनका स्वागत होगा. नड्डा बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे.
महारैली में आदिवासी परिधान में शामिल होंगे समाज के लोग
साथ ही दीपक प्रकाश ने कहा कि रांची में होने वाले आदिवासी महारैली भव्य एवं ऐतिहासिक होगी. इस महारैली में विभिन्न आदिवासी समाज अपने-अपने आदिवासी परिधान, पारंपरिक वाद्य यंत्र नगाड़ा, मांदर, नृत्य मंडली, विभिन्न खोड़हा के टोली के साथ शामिल होंगे. आदिवासी महारैली में पूरे झारखंड की पारंपरिक रंग दिखाई देगी. कार्यक्रम स्थल में विभिन्न आदिवासी समाज के परिधान एवं खान-पान का प्रदर्शनी भी लगाया जाएगा.
32 जनजातीय समूह की परिचायक होगी रैली
शनिवार को भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने रैली स्थल का मुआयना कियाा. रैली के मुआयना करने के बाद दीपक प्रकाश ने कहा कि यह रैली झारखंड में रहने वाले 32 जनजाति समूह की संस्कृति का परिचायक होगी. रैली के दौरान आदिवासी समाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे उत्थान कार्यों की भी चर्चा की जाएगी.