झारखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी के 56 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया अपरिहार्य कारणों से रद कर दी। विज्ञापन अगस्त 2018 में जारी हुआ था।
JPSC Assistant Public Health Officer Recruitment Canceled: सात वर्ष बाद रद हुई नियुक्ति प्रक्रिया
रांची: जेपीएससी ने सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी पदों की नियुक्ति प्रक्रिया को रद कर दिया है। आयोग ने यह फैसला आवेदन आमंत्रित किए जाने के लगभग सात वर्ष बाद लिया है। अगस्त 2018 में जारी विज्ञापन के बाद अब तक परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी। आयोग ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए संबंधित विज्ञापन को औपचारिक रूप से रद कर दिया।
Key Highlights
• सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी की नियुक्ति प्रक्रिया रद
• अगस्त 2018 में जारी हुआ था विज्ञापन
• कुल 56 पदों के लिए मांगे गए थे आवेदन
• अब तक परीक्षा नहीं हो सकी थी आयोजित
• अपरिहार्य कारणों का हवाला देकर आयोग का फैसला
JPSC Assistant Public Health Officer Recruitment Canceled: 2018 में जारी हुआ था विज्ञापन
आयोग ने राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग की अनुशंसा पर अगस्त 2018 में सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी के कुल 56 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन लंबे समय तक प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ने से उम्मीदवारों में लगातार असमंजस की स्थिति बनी रही।
JPSC Assistant Public Health Officer Recruitment Canceled: अभ्यर्थियों में नाराजगी, भविष्य पर सवाल
नियुक्ति प्रक्रिया रद होने के बाद अभ्यर्थियों में निराशा और नाराजगी देखी जा रही है। कई उम्मीदवारों का कहना है कि वर्षों तक प्रतीक्षा करने के बाद अचानक प्रक्रिया समाप्त कर देना उनके करियर की योजना पर सीधा असर डालता है। अब यह स्पष्ट नहीं है कि इन पदों के लिए दोबारा विज्ञापन जारी किया जाएगा या नहीं।
Highlights

