रांची: जेपीएससी ने 11वीं से 13वीं संयुक्त सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में सफल हुए 864 अभ्यर्थियों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू का शेड्यूल गुरुवार को जारी कर दिया है।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 9 जून से 22 जून तक चलेगी, जो प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से जेपीएससी कार्यालय में आयोजित होगी। वहीं, साक्षात्कार (इंटरव्यू) की शुरुआत 10 जून से होगी और यह 23 जून 2025 तक चलेगा। इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे रिपोर्टिंग करने को कहा गया है।
अभ्यर्थी अपना कॉल लेटर 24 मई से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in से क्रमांक और जन्मतिथि की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे।
जेपीएससी ने सभी उम्मीदवारों को समय पर उपस्थित रहने और सभी जरूरी मूल प्रमाणपत्रों के साथ आने की सलाह दी है।