JPSC Exam Calendar 2025:जेपीएससी ने 2025 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया। 9 नियुक्ति परीक्षाओं की तिथियां घोषित, उप-समाहर्ता परीक्षा 5-6 दिसंबर को होगी। पूरी डिटेल देखें।
JPSC Exam Calendar 2025रांची: JPSC ने 2025 में होने वाली नौ नियुक्ति परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। इनमें डेंटल डॉक्टर, एपीपी, रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर, असिस्टेंट कंजर्वेटिव ऑफ फॉरेस्ट समेत कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तिथियां शामिल हैं।
जेपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025 (मुख्य तिथियां)
- डेंटल डॉक्टर नियुक्ति इंटरव्यू: 21-22 सितंबर 2025 
- एपीपी बैकलॉग नियुक्ति पीटी: 4-5 अक्टूबर 2025 
- एपीपी रेगुलर नियुक्ति पीटी: 10-11 अक्टूबर 2025 
- रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर मुख्य परीक्षा: 31 अक्टूबर, 1-2 नवंबर 2025 
- असिस्टेंट कंजर्वेटिव ऑफ फॉरेस्ट मुख्य परीक्षा: 7-10 नवंबर 2025 
- प्रोजेक्ट मैनेजर लिखित परीक्षा: 21-22 नवंबर 2025 
- छठी उप-समाहर्ता सीमित प्रतियोगिता परीक्षा: 5-6 दिसंबर 2025 
- फैक्ट्री इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा: 12-13 दिसंबर 2025 
- बॉयलर इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा: 19-20 दिसंबर 2025 
जेपीएससी द्वारा जारी यह कैलेंडर उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी में मदद करेगा और समय से योजना बनाने का अवसर देगा।
Key Highlights
- जेपीएससी ने 9 नियुक्ति परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया 
- 28 पदों पर छठी उप-समाहर्ता परीक्षा 5-6 दिसंबर को होगी 
- डेंटल डॉक्टर इंटरव्यू 21-22 सितंबर, एपीपी पीटी अक्टूबर में 
- रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर और एसीएफ की मुख्य परीक्षाएं नवंबर में 
- दिसंबर में फैक्ट्री इंस्पेक्टर और बॉयलर इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा 
JPSC Exam Calendar 2025:आयोग के अनुसार, 2018 से लंबित 28 पदों पर छठी उप-समाहर्ता सीमित प्रतियोगिता परीक्षा 5 और 6 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी। इस परीक्षा का दोबारा विज्ञापन इसलिए जारी किया गया ताकि अनुकंपा पर नियुक्त कर्मियों को भी इसमें शामिल होने का मौका मिल सके।
Highlights
 























 














