रांची : जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की है. राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद बाहर निकले जेपीएससी अध्यक्ष ने पत्रकारों से कोई बात नहीं की. बिना बातचीत किये ही वे निकल गये. इस मुलाकात पर सभी जेपीएससी अभ्यर्थियों की निगाहें टिकी हुई है. राज्यपाल से अमिताभ चौधरी की मुलाकात को अहम मना जा रहा है. मुख्य परीक्षा स्थगित होने के बाद जेपीएससी अध्यक्ष की ये पहली मुलाकात है.
इससे पहले भी जेपीएससी के अध्यक्ष ने राज्यपाल से मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद जब वे बाहर निकले थे उस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा था कि मेरी मुस्कराहट पर ही सभी सवालों के जवाब है. उनके इस जवाब से अभ्यर्थियों को काफी दुख भी हुआ.
बता दें कि पीटी परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी को लेकर करीब दो महीने तक अभ्यर्थियों ने आंदोलन किया था. आंदोलन के समय अभ्यर्थियों की यही मांग थी कि पीटी परीक्षा के परिणाम को रद्द किया जाय. इस दौरान अभ्यर्थियों ने कई सबूत जेपीएससी और राज्यपाल को सौंपे. इसके बाद ये सामने आयी की पीटी परीक्षा में धांधली हुई है. वहीं इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में भी सुनवाई हुई. जिसमें जेपीएससी ने वक्त मांगा. इसी क्रम में जेपीएससी की मुख्य परीक्षा 28 जनवरी को होनी थी जिसे हाईकोर्ट ने स्थगित कर दिया था. झारखंड में अभी रोजगार को लेकर विभिन्न विभाग के अभ्यर्थी सड़कों पर हैं और सरकार से रोजगार की मांग कर रहे हैं.
रिपोर्ट : शाहनवाज
दसवीं जेपीएससी के ओएमआर सीट को मैनुअली जांच करने की याचिका खारिज