Sunday, July 20, 2025

Related Posts

पांच साल बाद हो रही जेपीएससी की पीटी, 3.69 लाख परिक्षार्थी हो रहे शामिल

[iprd_ads count="2"]

24 जिलों में 1102 परीक्षा केंद्र बनाए गए

राजधानी रांची में 188 केंद्रों पर होगी परीक्षा, 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी

रांची : जेपीएससी की सातवीं से 10वीं संयुक्त सिविल सेवा की पीटी रविवार को होगी. इसके लिए राज्य के सभी 24 जिलों में 1102 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा का संचालन दो पालियों में हो. 252 पद के लिए होने वाली परीक्षा में 3,69,127 अभ्यर्थी शामिल होंगे.

बता दें कि आयोग ने छठी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 18 दिसंबर 2016 को ली थी. इसके पांच साल बाद आयोग सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कर रहा है. परीक्षा के मद्देनजर आयोग व संबंधित जिला प्रशासन ने आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है. सबसे अधिक परीक्षा केंद्र रांची में बनाये गये हैं. राजधानी रांची में 188 केंद्रों पर परीक्षा होगी. परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की गई है.

जेपीएससी ने पहले दो मई और उसके बाद 12 सितंबर को पीटी लेने की तिथि जारी की थी. कोरोना के चलते मई की पीटी को स्थगित कर दिया गया था. आयोग ने इसक ेबाद 12 सितंबर को परीक्षा के संचालन का निर्णय लिया, लेकिन कुछ परीक्षाओं के उस दिन होने से इसकी तिथि 19 सितंबर कर दी गई.

दो पालियों में होगी परीक्षा

परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली में सुबह 10 बजे से होगी. इसमें सामान्य अध्ययन का पहला पेपर होगा. दो बजे से सामान्य अध्ययन के ही दूसरे पेपर की परीक्षा होगी. ओएमआर शीट पर ब्लू बॉल पॉइंट से अभ्यर्थी उत्तर भरेंगे.

जेपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज मामला, मानवाधिकार आयोग से की गई शिकायत