रांची: JSSC CGL में पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीआईडी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। सीआईडी 24 फरवरी तक यह रिपोर्ट अदालत में पेश कर सकती है। पेपर लीक के कारण झारखंड हाईकोर्ट ने परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी थी।
Highlights
एसआईटी गठित, पांच अधिकारियों की टीम ने की जांच
पेपर लीक मामले की जांच के लिए रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसे बाद में सीआईडी ने टेकओवर कर लिया। इसके बाद जांच के लिए सीआईडी ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया। इस टीम का नेतृत्व सीआईडी की डीआईजी संध्या रानी मेहता कर रही हैं। अन्य प्रमुख सदस्यों में सीआईडी की एसपी निधि द्विवेदी, रांची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल, डीएसपी अमर कुमार पांडेय और डीएसपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता शामिल हैं।
अभ्यर्थियों ने लगाए थे गंभीर आरोप
सीजीएल परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि परीक्षा से पहले ही कुछ उम्मीदवारों को प्रश्नपत्र के उत्तर उपलब्ध करा दिए गए थे। 22 सितंबर को हुई सामान्य ज्ञान (पेपर-3) की परीक्षा के दौरान कई अभ्यर्थियों ने दावा किया था कि उन्हें पहले से ही प्रश्नों के उत्तर मिल चुके थे।
इस मामले में परीक्षा केंद्रों से जुड़े कई वीडियो और फोटो एसआईटी को सौंपे गए थे, जिन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजा गया था। अब जांच पूरी होने के बाद सीआईडी हाईकोर्ट में रिपोर्ट सौंपने की तैयारी में है। मामले की अगली सुनवाई जल्द होने की संभावना है।