जस्टिस बिद्युत रंजंन सारंगी होंगे झारखंड के मुख्य न्यायाधीश

रांची. ओडिशा हाइकोर्ट के वरीयतम जज जस्टिस बिद्युत रंजन सारंगी झारखंड हाइकोर्ट ने नये चीफ जस्टिस होंगे.

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस के लिए उनके नाम की सिफारिश की है.

जस्टिस सारंगी 20 जून 2013 को ओडिशा हाइकोर्ट के जज नियुक्त किये गये थे.

उन्होंने करीब 27 साल तक ओडिशा हाइकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में वकालत की थी.

इधर, झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा गुरुवार को सेवानिवृत्त हो गये.

नये चीफ जस्टिस के पद संभालने तक जस्टिस एस चंद्रशेखर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाये गये हैं.

Share with family and friends: