रिलीज हुई काजोल स्टारर ‘सलाम वेंकी’, एक्टिंग से जीता दिल

मुंबई : रिलीज हुई काजोल- बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस काजोल अपने

बोल्ड ह्यूमर और चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती है.

एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मों के माध्यम से हमारा दिल जीता है.

कभी खुशी कभी गम, कुछ कुछ होता है, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी

एक से बढ़कर एक मूवी में उन्होंने किरदार निभाए हैं.

90 की दशक का एक दौर था जब उनकी बैक टू बैक मूवी आते रहती थी.

अब भले ही एक्ट्रेस फिल्मों में कम दिखती हैं पर आज भी उनकी एक्टिंग और फिल्मों का क्रेज काफी है.

‘सलाम वेंकी’ फिल्म हुई रिलीज़

काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ अब सिनेमा घरो में रिलीज़ हो गई हैं.

दर्शकों को इस फिल्म का काफी लम्बे समय से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है.

9 दिसंबर को सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज हो गई है. इस फिल्म का निर्देशन रेवती ने किया है. ‘सलाम वेंकी’ युवा शतरंज खिलाड़ी कोलावेन्नु वेंकटेश की सच्ची कहानी पर बेस्ड है, जिन्हें डचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नाम की बीमारी थी और 2004 में उनका निधन हो गया था. सलाम वेंकी में आमिर खान ने भी कैम्यो रोल किया है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है.

रिलीज हुई काजोल: फिल्म का बदला गया था नाम

इस फिल्म की अनाउंसमेंट पिछले साल अक्टूबर में की गई थी. काजोल अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए इसका डेट अनाउंस किया था. पहले इस फिल्म का टाइटल ‘द लास्ट हुर्रे’ रखा गया था, लेकिन शूटिंग की शुरुआत में फिल्म के टाइटल को बदल कर ‘सलाम वेंकी’ कर दिया गया. इस फिल्म को रेवती ने डायरेक्ट किया हैं. डायरेक्टर को तमिल फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने राष्ट्रीय अवार्ड विनर फिल्म ‘मित्र, माय फ्रेंड’ में भी काम किया है. उन्होंने 2004 में आई बॉलीवुड ड्रामा फिल्म ‘फिर मिलेंगे’ में भी काम किया था.

जानिए ‘सलाम वेंकी’ फिल्म की कहानी

श्रीकांत मूर्ति की किताब ‘द लास्ट हुर्रा’ पर ये फिल्म बेस्ड है. यह फिल्म सुजाता के जीवन पर आधारित है. जो अपने बीमार बेटे को पूरी तरह से जीने देने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार सब कुछ करती हैं. काजोल फिल्म में सुजाता का रोल निभा रही हैं, जिसमें विशाल जेठवा उनके बेटे वेंकी की भूमिका में हैं. फिल्म में राहुल बोस, प्रकाश राज, अहाना कुमरा, राजीव खंडेलवाल, कमल सदना और अन्य कलाकार सपोर्टिंग रोल में हैं.

Share with family and friends: