कालीचरण खजुराहो से गिरफ्तार, गांधी पर की थी अमर्यादित टिप्पणी

खजुराहो : महात्मा गांधी को लेकर अपशब्द बोलने वाले कालीचरण महाराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रायपुर पुलिस ने कालीचरण को मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया है. काली जुबान वाले कालीचरण के खिलाफ छत्तीसगढ़ से लेकर महाराष्ट्र तक केस दर्ज हो चुके हैं. महाराष्ट्र पुलिस काफी दिनों से कालीचरण की तलाश में थी. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता जितेंद्र आहवाड़ ने कालीचरण महाराज के खिलाफ ठाणे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

खुद को कालीपुत्र बताने वाले कालीचरण ने रायपुर धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अपशब्द कहे थे. इसके बाद 27 दिसंबर की देर रात कालीचरण ने अपने यूट्यूब चैनल में 8 मिनट 51 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में कालीचरण ने कहा था कि उसे इस बात का कोई अफसोस नहीं कि उसने गांधी के लिए अपशब्द कहे. बल्कि एक बार फिर कालीचरण ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आरोप लगाए हैं. उसने सरदार पटेल के बजाय नेहरू को प्रधामंत्री बनने पर सवाल उठाया है. इतना ही नहीं महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता नहीं वंशवाद का जनक बोला गया है.

वीडियो में कालीचरण ने कहा है, गांधी के बारे में अपशब्द बोलने के लिए मेरे खिलाफ प्राथमिकी हुई है. मुझे उसका कोई पश्चाताप नहीं है. मैं गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानता हैं… यदि सच बोलने की सजा मृत्यु है तो वह स्वीकार है. कालीचरण ने धर्म संसद में गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की सराहना करने के साथ ही अन्य कई आपत्तिजनक बातें भी कही थीं.

जेवरात कांड का हुआ उदभेदन,  अंतरराज्यीय गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, आभूषणों की हुई बरामदगी

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + six =