रांची: खूंटी से कालीचरण मुंडा ने चुनावी अभियान की शुरूआत कर दी है। इस से पहले कालीचरण मुंडा ने रविवार की सुबह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के आवास पर पहुंचे और उन से मुलाकात किया और उनका आशीर्वाद लिया.
इस मौके पर गुरुजी ने कहा, ‘विजयी भव’. उन्होंने कहा कि वे पूरी ताकत से चुनाव मैदान में उतरें. झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला से लेकर प्रखंड और पंचायत तक के एक-एक कार्यकर्ता मजबूती से आपके साथ रहेंगे. यह भरोसा दिया.
इस दौरान कालीचरण मुंडा ने कहा कि जिस प्रकार गुरुजी शिबू सोरेन ने जल,जंगल, जमीन और आदिवासियों के हितों की लड़ाई लड़ने में लाखों सितम सहे, उसी का नतीजा है कि आज अलग झारखंड राज्य बना. हालांकि राज्य बनने के बाद अधिकांश समय तक राज्य की कमान भाजपा के हाथों में रही. यही कारण है कि झारखंड का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया.
कालीचरण ने आगे कहा कि गरीब और आदिवासियों के नेता हेमंत सोरेन को साजिश के तहत जेल में बंद किया गया है.
इसका पुरजोर जवाब इस बार के लोकसभा चुनाव में जनता देगी. कालीचरण मुंडा ने कहा कि कांग्रेस, झामुमो, राजद और वामदलों का गठबंधन राज्य की सभी 14 सीटों पर जीत हासिल करेगा.