43 C
Jharkhand
Sunday, June 16, 2024

Live TV

जमशेदपुर में गरजी Kalpana Soren कहा-इंडिया गठबंधन आएगा, हेमंत सोरेन छूटेगा

Jamshedpur – जमशेदपुर में इंडिया गठबंधन के चुनावी सभा को जनता को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) ने कहा कि मोदी सरकार के आते ही ये देश असुरक्षित हो चुकी है। यदि आपको देश के संविधान को बचाना है तो इंडी गठबंधन को हर हाल में जीताना ही होगा। इसलिए इंडी गठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती को वोट कर जिताएं और संसद तक आपकी आवाज बनने का अवसर दें।

जेल का ताला टूटेगा हेमंत सोरेन छूटेगा। इस जेल का ताला तोड़ना है तो उसकी चाभी आप हैं। जनता ही उनकी चाभी है। जब तक बीजेपी की सरकार है तबतक हेमंत सोरेन को बाहर नहीं आने देगी। बीजेपी को पहले ही आभास हो गया था कि हेमंत सोरेन बाहर रहे तो वो चुनाव नहीं जीतने वाले हैं।

दिल्ली हम आ रहे हैं

जब हम पिछड़ो को 27 प्रतिशत आरक्षण विधानसभा से पारित होता है पर राजभवन में जाकर रुक जाता है, आखिर कहां रहते हैं बीजेपी के सांसद और नेतागन। जब राज्य में सरना धर्म कोड, स्थानीय नीति, 1932 खतियान की बात करते हैं तब ये लोग चादर तान के सो जाते हैं। झारखंड के असल मुद्दों को कोई नहीं उठाता है।

22Scope News

ये भी पढ़ें- Big Breaking : इरफान अंसारी के खिलाफ बीजेपी ने कराया केस दर्ज, यह था मामला… 

आगे उन्होंने जनता के बीच नारा लगाते हुए कहा कि झारखंड झुकेगा नहीं इंडिया रुकेगा नहीं, दिल्ली हम आ रहे हैं, दिल्ली हम आ रहे हैं। 25 मई को पूरे जोश के साथ आपको घर से निकलना है और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती को तीर धनुष पर मोहर लगाकर जिताना है।

 

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles