कल्पना सोरेन गांडेय से लड़ेंगी चुनाव, हेमंत सोरेन तय करेगें दुमका से कौन देगा भाजपा को चुनौती

कल्पना सोरेन गांडेय से लेड़ेंगी चुनाव, हेमंत सोरेन तय करेगें दुमका से कौन देगा भाजपा को चुनौती

रांची: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय से विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगी. पार्टी में यह तय हो गया है. इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक घाषणा नहीं की गयी है,लेकिन कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र में अपनी गतिविधि बढ़ा दी है.

उनके साथ गांडेय के पूर्व विधायक व राज्यसभा के सांसद डॉ सरफराज अहमद और गिरिडीह के विधायक सुदीव्य कुमार सोनू भी अभियान में शामिल हैं, गांडेय विधानसभा पार्टी के सूत्रों ने बताया कि कल्पना ही चुनाव लड़ेंगी. इस पर पार्टी के अध्यक्ष शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन और पार्टी के उपाध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सहमति दे दी है.

दुमका लोकसभा सीट झामुमो के पास है पर इस सीट से कौन चुनाव लड़ेगा इसकी पुष्टी अभी तक नहीं हुई है.सूत्र बता रहें है कि इस सीट पर जेल से ही हेमंत सोरेन चुनाव लड़ सकते है. इस मामले में पार्टी की ओर से भी हेमंत पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह वहा से लोकसभा चुनाव लड़े. भाजपा की ओर से इस सीट से वर्तमान सांसद सुनील सोरेन को ही टिकट दिया है.

बताया गया कि दुमका को लेकर मुख्यमंत्री चंपाई सोरन व हेमंत सोरेन के बीच दो बार बात हो चुकी है. हेमंत सोरेन के भाई वसंत सोरेन भी चाहते हैं कि दुमका से हेमंत ही चुनाव लड़ें. मुख्यमंत्री ने भी हेमंत पर ही फैसला छोड़ दिया है.

इस मामले में पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्‌टाचार्य ने कहा कि पार्टी के तमाम नेता व दुमका की जनता भी यही चाहती है कि हेंमत सोरेन लोकसभा का चुनाव लडे़. जनता की चाहत से पूर्व मुख्यमत्री को अवगत करा दिया गया है.

पार्टी ने दुमका पर फैसला लेने के लिए हेमंत सोरेन को अधिकृत किया है.

 

Share with family and friends: