Karishma Kapoor in Giridih – बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर की गिरिडीह में धूम देखने को मिली। करिश्मा कपूर एक शो-रूम के उद्घाटन के मौके पर गिरिडीह पहुंची थी। करिश्मा कपूर की गाड़ी का जैसे ही दरवाजा खुला उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
ये भी पढ़ें- Koderma Accident : भीषण सड़क दुर्घटना, कार और बस में जोरदार टक्कर में चार गंभीर…

Karishma Kapoor in Giridih : करिश्मा कपूर स्टेज पर पहुंची और माइक उठाया और कहा, “गिरिडीह वालों, कैसे हो?”
करिश्मा कपूर का एक दीदार करने के लिए लोग सड़क किनारे, पेड़ों पर, छतों पर, यहां तक कि दीवारों पर भी चढ़कर इस पल को अपनी आंखों में कैद करने की कोशिश कर रहे थे। बस, फिर क्या था! सारे फैंस खुशी से झूमने लगे और मोबाइल की फ्लैशलाइट ऑन करके उनका स्वागत किया।
ये भी पढ़ें-Gumla Accident : दर्दनाक सड़क हादसा, कार हुई चूर-चूर, 3 की मौत दो गंभीर…
जैसे-जैसे करिश्मा मुस्कराईं, लोगों के दिलों की धड़कनें तेज़ होती गईं और फिर लोगों की मांग पर करिश्मा ने अपनी हिट फिल्म कुली नंबर1 के गाने पर ठुमके भी लगाए जिसने भीड़ को झूमने पर मजबूर कर दिया। मानो पूरे गिरिडीह का समय वहीं थम गया हो। फैंस बस करिश्मा कपूर को एक नजर ताकते ही रह गए।
गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट—
Highlights