कटिहार रेल मंडल प्रबंधक ने मेधावी छात्र–छात्राओं को 10 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, लगातार सीखने और चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना करने की दी प्रेरणा 

कटिहार रेल मंडल प्रबंधक ने मेधावी छात्रछात्राओं को 10 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित, लगातार सीखने और चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना करने की दी प्रेरणा 

 कटिहार कर्मचारी कल्याण निधि समिति के तहत बोर्ड परीक्षा 2025 में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले रेलकर्मियों के बच्चों को सम्मानित करने के लिए कटिहार रेल मंडल के ऑफिसर्स क्लब में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन में मुख्य अतिथि  किरेंद्र नरह, मंडल रेल प्रबंधक, निवेदिता नरह (अध्यक्षा NFRWWO कटिहार), ए. पी. श्रीवास्तव (वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी), कुमकुम वर्मा (सचिव NFRWWO कटिहार) सहित यूनियन एवं एसोसिएशनों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

स्पष्ट लक्ष्य के साथ चुनौतियों का करे सामना, डीआरएम ने दी छात्रों को सलाह

मुख्य अतिथि किरेंद्र नरह ने सभी मेधावी छात्र–छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि रेलवे परिवार सदैव अपने कर्मचारियों और उनके बच्चों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज का सम्मान बच्चों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयास का परिणाम है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करने, लगातार सीखते रहने और जीवन की चुनौतियों का साहसपूर्वक सामना करने की प्रेरणा दी।

मेधावी छात्रों को दस दस हजार के साथ प्रशस्ति पत्र मिलेगा

कार्यक्रम में चयनित मेधावी 89 छात्र–छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिन्हें मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक किरेंद्र नरह ने 10,000 रुपये की पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

कार्यक्रम में रेल परिवार के पदाधिकारी, कर्मचारी, अतिथि तथा अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।सम्मान समारोह के अंत में प्रतिभागियों ने खुशी जाहिर की और रेलवे प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़े : जीविका दीदियां संभालेंगी स्टीयरिंग, महिला सशक्तिकरण और रोजगार को लेकर विभाग की समीक्षा बैठक में परिवहन मंत्री ने किया ऐलान

रतन कुमार की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img