दिल्लीः राजद सुप्रीमों पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि कार्यकर्ता राजद की नीतियों और सिद्धान्तों को जनता तक ले जाएं, हमारे कार्यकर्ता चुनाव के दिन भी 8 बजे तक सोये रहते हैं. कार्यकर्ताओं को चुनाव के समय सजग रहना होगा, चुनावी गड़बड़ियों को रोकना होगा. कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाने की जरुरत है, राजद की नीतियों और सिद्धान्तों से लैस करना होगा. कार्यकर्ताओं को कार्यक्रमों में बोलने का अवसर दिया जाय, इस प्रकार उनका शिक्षण-प्रशिक्षण हो सकेगा.
लालू यादव ने कहा है कि टिकट मिले या न मिले कार्यकर्ता को पार्टी के प्रति वफादार रहना चाहिए. जिस कार्यकर्ता को टिकट नहीं मिलता वह पार्टी को हराने में जुट जाता है. पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि कंधे पर हरा गमछा रखे. यह राजद की पहचान है.
राजद सुप्रीमों ने कहा कि मेरे स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. बिहार लौटते ही प्रत्येक जिलो का दौरा किया जाएगा. देश की वर्तमान स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कोरोना के कारण देश काफी पीछे चला गया, बच्चों की पढ़ाई चौपट हो चुकी है. कई देशों में मास्क हटा दिया गया है, लेकिन अभी भारत में इसकी जरुरत है.
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने झटका कांग्रेस का हाथ, विधान परिषद चुनाव में समझौते से इनकार