दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री समेत कई विधायकों के लिए एक राहत देने वाली भरी खबर आई है। दिल्ली की एक विशेष अदालत ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और नौ अन्य विधायकों को मारपीट के एक मामले में बरी किया। सभी पर दिल्ली के तत्कालीन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट करने का आरोप था. इसी मामले में आप के 2 विधायक अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जरवाल के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोप तय किए हैं।
सच की जीत
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके इसे सच की जीत करार दिया। उन्होंने लिखा, ‘सत्यमेव जयते’।