Ketar, Garhwa : जिले के केतार प्रखंड में खाद्द आपूर्ति विभाग में करीब 3 करोड़ रुपये के राशन घोटाले (Ketar Ration Scam) का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार विभाग के गोदाम से लगभग 923.22 क्विंटल गेहूं और 8079 क्विंटल चावल रहस्यमय तरीके से गायब पाया गया है।
Ketar Ration Scam – राशन का पूरा स्टॉक मिला नदारद :
जिला प्रबंधक और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की संयुक्त जांच में यह मामला सामने आया है। जांच में सामने आया कि गायब हुआ अनाज गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण के लिए भेजा गया था। लेकिन वितरण से पहले ही गोदाम से खाद्यान्न का पूरा स्टॉक नदारद मिला।
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग :
घटना के बाद विभागीय अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार प्राथमिक जांच में कई अनियमितताएं और गड़बड़ियां उजागर हुई हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह घोटाला विभागीय मिलीभगत से लंबे समय से चल रहा था, लेकिन अब जाकर इसका खुलासा हुआ है। लोगों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Ketar Ration Scam – जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी गई :
इस बीच जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंप दी है। डीसी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में गोदाम प्रबंधक और ऑपरेटर को सेवा से मुक्त कर दिया गया है और थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है।डीसी ने कहा कि अन्य प्रखंडों में भी इस तरह के मामलों की जांच की जा रही है। यदि कहीं भी गड़बड़ी पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टः आकाश (गढ़वा)
Highlights