Ranchi-1932 का खतियान- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज की कैबिनेट की बैठक में 1932 का खतियान को मंजूरी प्रदान कर दी गयी.
इसके साथ ही ओबीसी आरक्षण का दायरा को बढ़ाते हुए 27 फीसदी करने का फैसला लिया गया है,
इस प्रकार राज्य की सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में कुल 77 फीसदी आरक्षण होगा.
1932 का खतियान पर गर्म होती रही है झारखंड की राजनीति
यहां बतला दें कि आज की कैबिनेट की बैठक में कुल 41 प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी है.
इस कैबिनेट का मुख्य फैसला 1932 का खतियान और ओबीसी आरक्षण रहा.
इस प्रकार जिनका नाम 1932 का खतियान या उसके पूर्व के सर्वे में दर्ज होगा
उन्हे ही झारखंड का मूलवासी माना जायेगी और उन्हे ही नौकरियों में आरक्षण मिलेगी.
लेकिन जो भूमिहीन हो उनका निर्धाारण ग्राम सभा के द्वारा किया जाएगा.
काफी पुरानी रही है 1932 का खतियान की मांग
इसका साथ ही किसानों को रवि फसल के बीज अब 90 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगा,
आंगनबाड़ी केंद्रों पर भोजन पकाने के लिए गैस सिलेंडर के दर में वृद्धि की गई है.
86 प्रखण्डों में भवन निर्माण के लिए 468 करोड़ 80 लाख राशि की स्वीकृति दी गयी
झारखण्ड भवन दिल्ली में सात चालकों के आउट सोर्स से भर्ती को स्वीकृति प्रदान की गई,
इनको 10 वीं और 12वीं झारखण्ड से पास होना अनिवार्य होगा.
चाइबासा के डिग्री महाविधालय में 29 नव सृजित पदों को स्वीकृति
कोल्हान विश्विद्यालय चाइबासा के डिग्री महाविधालय में 29 नव सृजित पदों को स्वीकृति दी गयी.
झारखण्ड विधानसभा सचिवालय में नियुक्ति में अनियमितता के जांच के लिए जो कमिटी बनी थी
उस मे न्यायिक बिंदुओं की जांच के लिए एक सदस्य की नियुक्ति को स्वीकृति मिली
रांची शहर में 31.16 करोड़ की लागत से रांची नगर निगम में ड्रेनेज एवं
शिवरेज का निर्माण करवाया जाएगा.
JPSC के चेयरमेन के लिए रिटायर्ड IAS मैरी नीलिमा केरकेट्टा के नाम को स्वीकृति मिली.
4 करोड़ की लागत से मंत्रियों के कारकेट के लिए गाड़ी खरीदे जाने की स्वीकृति मिली.
आंगनबाड़ी सेविका सहायक मानदेय वृद्धि नियमावली को स्वीकृति
आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को 2 सेट गन पोषाक दिया जाएगा.
इसमे कुल लागत 56 करोड़ की होगी.
आंगनबाड़ी सेविका सहायक के मानदेय वृद्धि नियमावली को स्वीकृति मिली.
अजीम प्रेम जी यूनिवर्सिटी को इटकी में 99 वर्ष के 150 एकड़ जमीन दिए जाने को स्वीकृति मिली.
90% अनुदान पर रवि फसल का बीज
सुखाड़ को देखते हुए 90% अनुदान पर रवि फसल का बीज उपलब्ध कराया जाएगा.
आंगनबाड़ी केंद्र और लघु आंगनबाड़ी केंद्र में LPG सिलेंडर की दर और कनेक्शन में बढ़ोतरी की स्वीकृति,
बर्तन के क्रय और रख रखाव के लिए 6 हजार वार्षिक की स्वीकृति
गुरुजी के पास आदिवासी मूलवासियों के विश्वास की पूंजी-सुप्रियो भट्टाचार्य
1932 के खतियान की घोषणा के साथ ही पूरे झारखंड में जश्न, फूट पटाखे
Highlights