Advertisment
Saturday, October 4, 2025

Latest News

Related Posts

नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी ने थाने के शौचालय में फांसी लगाई, थाना प्रभारी सस्पेंड

Highlights

खूंटी के मुरहू थाना में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी राहुल मांझी ने शौचालय में फांसी लगाई। घटना के बाद थाना प्रभारी सस्पेंड, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया।


खूंटी: जिले के मुरहू थाना क्षेत्र से मंगलवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया। नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी राहुल मांझी ने थाने के शौचालय में तार से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात ग्रामीणों ने राहुल को नाबालिग से जबरदस्ती करने के आरोप में पकड़कर थाने को सौंपा था। घटना के बाद मंगलवार सुबह जब वह शौचालय गया, तो वहीं तार से लटककर उसने जान दे दी।

खूंटी के एसपी मनीष टोप्पो ने लापरवाही बरतने के आरोप में मुरहू थाना प्रभारी रामदेव यादव को तत्काल निलंबित कर दिया है। उनकी जगह पर गॉडविन केरकेट्टा को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया। गॉडविन इससे पहले भी मुरहू के थानेदार रह चुके हैं।


Key Highlights:

  • खूंटी जिले के मुरहू थाना में आरोपी राहुल मांझी ने शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या की।

  • राहुल मांझी पर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोप था, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा था।

  • घटना के बाद एसपी मनीष टोप्पो ने थाना प्रभारी रामदेव यादव को निलंबित कर गॉडविन केरकेट्टा को नया प्रभारी बनाया।

  • मृतक के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया, कहा – “आत्महत्या नहीं, हत्या की गई है।”

  • राहुल मांझी पूर्व में बीएसएफ का जवान रह चुका था और हाल ही में नौकरी से इस्तीफा दिया था।


ग्रामीणों ने ऐसे पकड़ा आरोपी

ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार रात लगभग आठ बजे राहुल मांझी एक नाबालिग लड़की के साथ जबरन छेड़छाड़ कर रहा था। शोर मचने पर गांव के लोग पहुंचे तो वह भाग गया। बाद में ग्रामीणों ने उसे पकड़कर जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया।

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक के भाई रामाकांत मांझी ने आरोप लगाया कि राहुल की हत्या पुलिस ने की है और इसे आत्महत्या का रूप दिया गया है। घटना के बाद परिजन पोस्टमार्टम की मांग पर अड़े रहे।

सोशल मीडिया में खबर वायरल होने के बाद राहुल की पत्नी आभा देवी अपने बेटे और परिजनों के साथ थाने पहुंचीं। गुस्से में परिजनों ने पुलिस से बहस भी की, हालांकि बाद में उन्हें समझाकर शांत कराया गया।

बीएसएफ का जवान रह चुका था राहुल

जानकारी के मुताबिक, राहुल मांझी पहले बीएसएफ में जवान था और सिलीगुड़ी में पोस्टेड था। लगभग नौ साल तक सेवा देने के बाद उसने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। 15 नवंबर 2024 को वह घर आया था।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe