Monday, September 8, 2025

Related Posts

Khunti Firing : शोरुम में अज्ञात अपराधियों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग, खौफ का माहौल…

Khunti Firing : खूंटी इलाके में उस समय खौफ का माहौल बन गया जब अज्ञात अपराधियों ने एक कार शोरुम और आसपास के दुकानों में अंधाधुन फायरिंग शुरु कर दी और फरार हो गए। फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि घटना में किसी को नुकसान नहीं हुआ। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

ये भी पढ़ें- Jamshedpur fire : केबल कंपनी में अचानक लगी भीषण आग, धधकती आग के बीच… 

बुजुर्ग जी तलाश

Old Man Lost

Khunti Firing : बाइक पर सवार होकर आए थे अपराधी

घटना खूंटी के बीचो बीच स्थित गायत्री नगर के पास की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक  रात के करीब 10 बजे बाइक पर सवार होकर अपराधी आए और अचानक फायरिंग शुरु कर दी। अपराधियों ने टायर शोरुम और आसपास के एसेसीरीज के दुकानों में अंधाधुन फायरिंग कर दी और हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए।

ये भी पढ़ें- Gumla Accident : तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो ने युवक को मारी टक्कर, गंभीर… 

हालांकि इस घटना में शोरुम का गार्ड बाल-बाल बच गया। फायरिंग के दौरान गार्ड शोरुम में ही थी इसी दौरान गोलीबारी शुरु होते ही उसने भागकर अपनी जान बचाई। घटना में कई दुकानों के शीशे टूटे और काफी नुकसान हुआ है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अपराधियों का सुराग जुटानें में जुट गई है। माना जा रहा है कि दहशत फैलाने मकसद से यह फायरिंग की गई है।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe