अपहृत नाबालिग सकुशल बरामद, एक महिला समेत 2 गिरफ्तार

अपहृत नाबालिग सकुशल बरामद, एक महिला समेत 2 गिरफ्तार

नवादा : नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्चा के साथ मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया गया था। जिसके बाद पीड़ित नाबालिग बच्चे की मां ने इस घटना की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस से की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से अपहृत बच्चे को पुलिस दो घंटे के अंदर रजौली थाना क्षेत्र के अमाबा बाजार से सकुशल बरामद किया है। वहीं, इस अपहरण कांड में शामिल पुलिस ने एक महिला समेत दो अपहरकर्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों अपहरणकर्ता रजौली थाना क्षेत्र के अमाबा गांव के निवासी सुरेश डोम का पुत्र चंदन डोम और दिलीप राजवंशी की पुत्री गीता देवी बताई जाती है।

यह भी पढ़े : SI नवनीत कुमार पर लगा मारपीट का आरोप, समाहरणाल पहुंचकर DM से लगायी न्याय की गुहार

यह भी देखें :

अनिल कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: