रांची: लोन दिलाने के नाम पर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी राकेश कुमार और उनके दोस्त को अगवा कर होटल में बंधक बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने उनकी पत्नी से छह लाख की फिरौती मांगी थी, जिसमें से 1.60 लाख रुपए वसूलने के बावजूद उन्हें नहीं छोड़ा। पुलिस ने छापेमारी कर राकेश को सकुशल बरामद कर लिया और एक आरोपी घनश्याम चौधरी को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य चार आरोपी फरार हैं।
होटल में बंधक बनाकर की गई मारपीट
पीड़ित राकेश की पत्नी सुनीता ने चुटिया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी स्टेशन रोड स्थित ‘द वेस्टियन पैलेस’ होटल में मौजूद हैं। पुलिस ने छापेमारी कर राकेश और उनके साथी को सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान आरोपी घनश्याम चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि प्रकाश मिश्रा, ध्रुव कुमार, रणवीर कुमार सिंह और अमित कुमार राठौर फरार हैं।
पत्नी को फोन कर मांगी फिरौती
सुनीता ने बताया कि वह बिहार के मधेपुरा में रहती हैं, जबकि उनके पति राकेश रांची में फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं। 11 मार्च को राकेश के फोन से सुनीता के पास एक कॉल आया, जिसमें बताया गया कि राकेश को अगवा कर लिया गया है और उन्हें छुड़ाने के लिए छह लाख रुपए की मांग की गई। धमकी दी गई कि पैसे नहीं मिलने पर उनकी हत्या कर दी जाएगी। डरी-सहमी सुनीता ने किसी तरह 1.60 लाख रुपए का इंतजाम कर राकेश के फोन पे पर भेज दिए, लेकिन फिर भी आरोपियों ने उन्हें नहीं छोड़ा और लगातार प्रताड़ित करते रहे। राकेश की चीख सुनाकर पत्नी को डराने की कोशिश की गई।
पुलिस की तत्परता से बची जान
पुलिस ने अपहरण, मारपीट और फिरौती वसूली का मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है और उनके ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Highlights