पटनाः हाथी पालने के शौकीन और बेटे की हरकत से परेशान होकर करोड़ों की संपत्ति अपने हाथी के नाम करने वाले मोहम्मद अख्तर उर्फ अख्तर हाथी मुखिया को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया. गंभीर रुप से घायल हालत में हाथी मुखिया को एम्स ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांचोपरान्त मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि पूरे बिहार में हाथी मुखिया की पहचान उनके हाथी के शौक के कारण थी. बिहार सरकार भी हाथियों की देखरेख के लिए हाथी मुखिया को बुलाया करती थी.
अख्तर मुखिया का पूरा परिवार फुलवारीशरीफ खलीलपुरा मोहल्ले में रहता है. एक बेटा अभी जेल में है. इसे छुड़ाने के लिए दानापुर व्यवहार न्यायालय में पुलिस वाहन पर हमला कर किया गया था. इस हमले में एक पुलिस कर्मी की मौत भी हो गई थी.
अख्तर मुखिया रियल स्टेट के कारोबार से भी जुड़े थें. फिलहाल पुलिस संपत्ति विवाद और जमीन विवाद के एंगल से अपराधियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
फुलवारीशरीफ एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जिस तरीके से गोली मारी गई उससे कॉन्टेक्ट किलर की आशंका होती है.
रिपोर्टः पंकज राज
मनरेगा योजना में लूट की छूट, मुखिया और मनरेगाकर्मियों पर लगा आरोप