बेगूसराय : बेगूसराय के बिशनपुर स्थित टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में गुरुवार की रात अचानक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पहुंच गए। केके पाठक के पहुंचते ही वहां पर कॉलेज में थोड़ी देर के लिए उहापोह की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस बीच केके पाठक कॉलेज के भवन सहित कॉलेज के आज अन्य क्रियाकलापों का भी निरीक्षण किया तथा मौजूद लोगों से बात की एवं उनसे संवाद किया।
हालांकि विधि-व्यवस्था देखकर उन्होंने संतोष जाहिर किया। संवाद के दौरान उन्होंने मौजूद लोगों को शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने एवं गांव की ओर जागरूकता फैलाने पर विशेष जोर दिया। इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी जारी किए। तत्पश्चात केके पाठक बेगूसराय से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
मनोहर कुमार सिंह की रिपोर्ट