Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

जानिए कैसा रहा बाॅलीवुड सितारों का दीपावली

मुम्बईः बाॅलीवुड सितारो का दीपावली बहुत ही खास रहा।

बाॅलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने घर पर दीवाली की पार्टी दी। इसके अलावे एक बड़ी म्यूजिक कंपनी ने भी दीवाली की दावत दी। इन दोनों ही पार्टीयों में बाॅलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ-साथ कई जाने-माने संगीतकार, डिजाइनर, सिंगर, फाॅटोग्राफर नजर आए।

इस पार्टी में सितारों का जमकर जमावड़ा लगा रहा। पार्टी में कई सितारे बिल्कुल अलग लुक में नजर आए। कई सितारों के ड्रेसिंग सेंस काफी बोल्ड नजर आए। कुछ सितारे तो एक दम हट कर नजर आ रहे थे।

इसमें बी टाउन के कई जाने-माने सितारे जैसे- नुसरत भरूचा, रकुल प्रीत सिंह, मीका सिंह, सनी देओल, सोनू सूद, सोनल चौहान, रवीना टंडन, जेनिफर विंगेट, प्रीतम, कपिल शर्मा, जैकी श्राॅफ, सुनील शेट्टी आदि कई सितारों ने इस पार्टी शिरकत की।

इस पार्टी में कोई अपने पत्नी के साथ आया तो कोई अपनी प्रेमिका के साथ। कोई अपने परिवार के साथ आया तो कोई अकेला ही। यह पार्टी जमकर चकाचौंध से भरा हुआ था। कोई भी एक्टर-एक्ट्रेस एक दूसरे से कम नहीं नजर आ रहा था।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe