Friday, September 26, 2025

Related Posts

जानिये कैसा होगा साल 2023, कोरोना का रहेगा कितना प्रभाव

PATNA: 2022 राजनीतिक, आर्थिक, व्यावसायिक और स्वास्थ्य की दृष्टि से मिलाजुला रहा. साल 2023 में आपका समय कैसा रहेगा. कैरियर, स्वास्थ्य, व्यवसाय और दांपत्य जीवन में किन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा. जानिए ज्योतिषाचार्य मनोज कुमार मिश्रा से


मेष राशि– मेष राशि वालों के लिए साल 2023 चुनौती भरा होगा. उतार चढ़ाव की स्थिति, शनि देव करेंगे कल्याण. कैरियर के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. मेहनत कर सही रास्ते पर चलें तो लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से भी साल् 2023 मिला जुला रहेगा

mesh Bihar News, Jharkhand News & Live Updates
जानिये कैसा होगा साल 2023, कोरोना का रहेगा कितना प्रभाव 3 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

वृष राशिः वृष राशि वालों के लिये साल 2023 बेहतर होगा, सफलता मिलेगी, फरवरी के बाद भाग्योदय होगा, शादीशुदा जीवन बेहतर होगा, स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, पुरानी बीमारियों से निजात मिलेगी.

vrishabh Bihar News, Jharkhand News & Live Updates
जानिये कैसा होगा साल 2023, कोरोना का रहेगा कितना प्रभाव 4 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates


मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों पर ढैया का प्रभाव रहेगा, संघर्ष और मेहनत से सफलता मिलेगी
मार्च के बाद मनोवांछित सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य बेहतर और जॉब वालों को तररकी मिलेगी.

कर्क राशिः कर्क राशि वाले जातकों के लिए यह वर्ष उतार- चढ़ाव भरा रहेगा.
मेहनत और संघर्ष से सफलता मिलेगी. जून से नवंबर तक सेहत का ध्यान रखना होगा.

सिंह राशिः सिंह राशि वालों का सप्तम भाव में शनि गोचर, गुरु अष्टम रहेगा. खान पान सेहत का ध्यान रखना होगा ध्यान. बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग-ध्यान करें. कैरियर बनाने के लिये मेहनत करें, व्यवसाय में सावधानी बरतें. अप्रैल के बाद स्थिति बेहतर होगी. 12 मुखी रूद्राक्ष धारण करें.

कन्या राशिः कन्या राशि वालों के लिये उपलब्धियों भरा रहेगा साल. कैरियर व्यवसाय सभी में तरक्की मिलेगी. अप्रैल 2023 के बाद मिलेगा मनोवांछित फल. गणेश भगवान की स्तुति करने से होगा ज्यादा लाभ.

तुला राशिः इस साल तुला राशिवालों को भी लाभ मिलेगा, शत्रुओं से सावधान रहना होगा. चरित्र बेहतर रखें अन्यथा शादी शुदा जीवन प्रभावित होगा. 17 फरवरी के बाद ढैया का प्रभाव खत्म होगा.

वृश्चिक राशिः वृश्चिक राशिवालों के लिये यह साल चुनौती पूर्ण होगा,
जनवरी से ढैय्या आरम्भ होगा, धैर्य रखें. कैरियर और सफलता को लेकर उतावला ना हो. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. खासकर कोरोना को लेकर सावधानी बरतेें. सुंदर कांड के पाठ से होगा लाभ

धनु राशिः धनु राशि वालों के लिये पूरा साल बेहतर रहेगा. धन लाभ होगा रोजगार मिलेगा. कुंवारों की होगी शादी, युवाओं को जॉब मिलेगी. जून महीने में सेहत को लेकर सावधान रहें

मकर राशिः मकर राशि वालों के लिये यह साल चुनौतीपूर्ण और बेहतर रहेगा. शनि द्वितीय भाव में रहने के कारण आर्थिक लाभ होगा. यात्राओं का योग रहेगा, सभी के लिये साल बेहतर होगा.

कुंभ राशिः कुंभ राशि वालों के लग्न में शनि भगवान रहेंगे. साढ़े साती का सामना संयमपूर्वक करें. खानपान और सेहत को लेकर सावधान रहें. अप्रैल के बाद मिलेगा लाभ. कैरियर में तरक्की होगी.

मीन राशिः मीन राशिवालों के लिये अप्रैल तक समय बहुत बेहतर होगा. साढ़ेसाती के कारण उथल पुथल का सामना करना पड़ेगा. सितंबर से नवंबर तक सेहत का विशेष ध्यान रखें. महामृत्युंजय मंत्र और गायत्री मंत्र का जाप करें. संयम पूर्वक सावधान रहें तो साल बेहतर रहेगा.

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe