Jamui: जिले के टाउन थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां प्लंबर का काम करने वाले मजदूर के बैंक खाते में अचानक खरबों रुपये ट्रांसफर हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही बैंक प्रबंधन ने खाते को तत्काल होल्ड कर दिया है, जिससे अब कोई लेन-देन नहीं हो पाएगा है।
Jamui: तीन दिन पहले पैसे मंगवाने पर हुआ खुलासा
बताया जा रहा है कि व्यक्ति के पिता ने तीन दिन पहले तबीयत खराब होने पर बेटे से इलाज के लिए पैसे भेजने को कहा था। जब पैसा नहीं आया तो उन्होंने बैंक खाते की जांच की, तभी उन्हें पता चला कि खाते में अकल्पनीय रकम जमा हो चुकी है। बैंक ने सुरक्षा कारणों से खाते को होल्ड कर दिया है। बैंक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और यह तकनीकी गड़बड़ी या साइबर धोखाधड़ी का हिस्सा हो सकता है।
Jamui: गांव में चर्चा का विषय बना मामला
वहीं इस खबर के फैलते ही गांव और आसपास के इलाके में तेजी से चर्चाएं शुरू हो गई हैं। व्यक्ति के घर पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति पहले मुंबई में मजदूरी करता था, वहीं उसने कोटक महिंद्रा बैंक में खाता खुलवाया था। वर्तमान में वह जयपुर में रहकर पलंबर का काम कर रहा है।
Highlights