बेबी देवी ने शपथ से पहले क्या कहा? जानिए..

रांचीः दिवंगत पूर्व मंत्री जगन्नाथ महतो की पत्नी बेबी देवी बनेगी राज्य की 11वीं मंत्री। मंत्री बनाए जाने की घोषणा होने के बाद क्षेत्र में जहां समर्थक उत्साहित हैं, वही बेबी देवी ने कहा कि मंत्री जी के अधूरे सपने को पूरा करने का वह काम करेगी। दिवंगत जगन्नाथ महतो डुमरी विधानसभा से लगातार चार बार विधायक बने थे। 6 अप्रैल को चेन्नई में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। निधन के लगभग 3 महीने बाद उप चुनाव से पहले राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मधुपुर पार्ट 2 को डुमरी में दोहराने का काम कर रहे हैं।

बेबी देवी ने शपथ से पहले बातचीत

बेबी देवी ने शपथ से पहले क्या कहा, जानिए..

आज राजभवन में बेबी देवी को राज्य के कार्य मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा  कि बाबा शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जो आदेश होगा उसे वह क्षेत्र की जनता के लिए करने का काम करेगी। बेबी देवी ने कहा कि मंत्री के अधूरे कार्यों को वह पूरा करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मंत्री क्षेत्र की जनता के दुख दर्द को बांटने का काम करते थे। उसी तरह उनसे मिलकर उनके दुख दर्द को वह भी बांटने का काम करेगी।

 

Share with family and friends: