हजारीबागः आज किसान दिवस है। किसान दिवस के मौके पर किसान किसी भी कार्यक्रम में शामिल न होकर आज भी अपने खेतों में खेती करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि हजारीबाग जिला झारखंड का कृषि प्रधान जिलों में से एक माना जाता है। जहां अनेकों प्रकार की खेती एक बड़े स्तर पर की जाती है।
कृषि के क्षेत्र में नए आयाम गढ़ रहे हैं इचाक के किसान
बता दें कि हजारीबाग जिला से महज 15 किलोमीटर दूर इचाक प्रखंड के भुसाई गांव जहां दर्जनों किसान विभिन्न प्रकार के सब्जियों की खेती कर कृषि के क्षेत्र में नए आयाम गढ़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- विवादों में मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा, मारपीट का मामला दर्ज…
उन्हीं किसानों में से एक है प्रेमनाथ मेहता और वीरेंद्र मेहता। इन दोनों किसानों ने कई एकड़ भूमि पर वैज्ञानिक पद्धति से स्ट्रॉबेरी के साथ-साथ अन्य फसलों की खेती कर रहे थे। इसके साथ ही वे गांव के दर्जनों लोगों को भी रोजगार के साथ-साथ अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं।